भारतपे ने लॉन्च की यूपीआई, उपभोक्ता भुगतान क्षेत्र में रखा कदम

नयी दिल्ली 28 अगस्त (वार्ता) अग्रणी फिनटेक कंपनी भारतपे ने आज देश के लाखों ग्राहकों के लिए अपने यूपीआई टीपीएपी (थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर) की पेशकश के साथ उपभोक्ता भुगतान के क्षेत्र में कदम रखने की घोषणा की।

कंपनी ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि उसने पोस्टपे ऐप का नाम बदलकर भारतपे कर दिया है। इस लॉन्च के साथ भारतपे उन लाखों ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर सकेगा जो डिजिटल भुगतान का इस्तेमाल करते हैं।

ग्राहक भारतपे ऐप पर अपना यूपीआई आईडी बना सकते हैं और लोगों के साथ-साथ कारोबारियों को भुगतान कर सकते हैं। साथ ही इस ऐप के माध्यम से सीधे कई बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं। यूपीआई टीपीएपी सभी एंड्रॉइड यूजर के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। कंपनी ने टीपीएपी को सक्षम करने के लिए यूनिटी बैंक के साथ साझेदारी की है।

भारतपे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नलिन नेगी ने कहा, “हम भारतपे को पूरे भारत में ग्राहकों और कारोबारियों के लिए एक पसंदीदा वित्तीय मंच बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पिछले कुछ वर्षों में हम भुगतान और ऋण के क्षेत्र में अपने नये उत्पादों के साथ 1.3 करोड़ से अधिक कारोबारियों को सशक्त बनाने में सक्षम रहे हैं। यूपीआई टीपीएपी के साथ हमारा लक्ष्य भारत भर में लाखों लोगों को उनकी व्यक्तिगत और व्यावसायिक आवश्यकताओं के लिए सहज और सुरक्षित यूपीआई लेनदेन करने में सक्षम बनाना है। उपभोक्ता भुगतान श्रेणी में प्रवेश करने से हमें डिजिटल भुगतान को अपनाने और देश भर में वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।”

भारतपे के कारोबार प्रमुख (उपभोक्ता) कोहिनूर बिस्वास ने कहा, “भारतपे कारोबार क्षेत्र में सबसे प्रमुख कंपनियों में से एक रहा है, जो उन्हें भारतपे क्यूआर कोड, साउंडबॉक्स और पीओएस डिवाइस के माध्यम से यूपीआई भुगतान स्वीकार करने में सक्षम बनाता है। उपभोक्ता भुगतान उत्पाद क्षेत्र में महत्वपूर्ण रुचि को देखते हुए हम उपभोक्ताओं के लिए यूपीआई भुगतान पेशकश शुरू करना चाहते थे।”

Next Post

500 पुलिस कर्मियों ने कराया हेल्थ चेकअप 

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 28 अगस्त. पुलिस लाइन नेहरू नगर स्थित सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित हेल्थ चेकअप शिविर में 500 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने नि:शुल्क अपना हेल्थ चेकअप कराया. जानकारी के अनुसार सोडानी डायग्नोस्टिक क्लिीनिक द्वारा बुधवार को […]

You May Like

मनोरंजन