अनुपपुर से गिरफ्तार हुआ कार से कैश चोरी करने वाला आरोपी

8 वर्षों से फरार 3 प्रकरणों के स्थायी वारंटी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 7 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने फरार आरोपियों, स्थायी वारंटियों एवं ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, उनि अभिषेक पाण्डेय व पुलिस टीम को आदतन अपराधी ओमप्रकाश कंजर उर्फ बच्चा कंजर पिता सीताराम कंजर उम्र 36 वर्ष निवासी भोलगढ़ थाना अनूपपुर जिला अनूपपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादिया पूजा मिश्रा पिता बाल्मीक मिश्रा उम्र 24 वर्ष निवासी थाना रोड गनियारी द्वारा बैंक से रूपए निकालकर कार की डिग्गी में रखकर रेस्टोरेंट में नाश्ता करते समय मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात आरोपियों ने कार का कांच तोड़कर कार की डिग्गी में रखे हुए 98 हजार रूपए चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसकी रिपोर्ट पर थाना बैढ़न में धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की गई। दौरान विवेचना घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त हुलिया के आधार पर आरोपियों की पहचान सुमित कंजर एवं ओमप्रकाश कंजर निवासी भोलगढ़ थाना अनूपपुर के रूप में होने पर दोनों आरोपियों की पता तलाश की गई जो आरोपी सुमित कंजर पिता राधेश्याम कंजर को 5 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण का अन्य आरोपी ओमप्रकाश कंजर की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये गये। किन्तु वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था। जिसे 7 नवम्बर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं चोरी किये गये 98 हजार रूपये में से 75 हजार रूपये बरामद किया गया है। आरोपी ओमप्रकाश कंजर आदतन अपराधी है। जिसके विरूद्ध म.प्र.-उ.प्र. एवं छत्तीसगढ़ में चोरी एवं लूट के कुल 16 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। इस अपराध के अतिरिक्त आरोपी के विरूद्ध न्यायालय बैढ़न से धारा 379 भादवि, धारा 379 भादवि एवं धारा 392 भादवि में स्थायी वारंट जारी किया गया था। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, प्रआर अवधलाल सोनी, आर संजू धुर्वे, आर अखिलेश का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

मुंबई पुलिस ने शाहरुख को धमकी देने के मामले में एक व्यक्ति से पूछताछ की

Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रायपुर 07 नवम्बर (वार्ता) फ़िल्म अभिनेता शाहरुख खान को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति से यहां पूछताछ की है। मुंबई की बांद्रा पुलिस ने कॉल को […]

You May Like

मनोरंजन