जबलपुर: उत्तर मध्य विधानसभा के कई क्षेत्रों में स्थित जमीन को लीज होल्ड से फ्री होल्ड कराने के मुद्दे को विधायक अभिलाष पांडे ने विधानसभा सत्र में उठाया है। विधानसभा सत्र के दौरान विधायक अभिलाष ने सरकार को बताया कि उत्तर मध्य विधानसभा के अंतर्गत आने वाला दयानंद सरस्वती वार्ड, भवानी प्रसाद तिवारी वार्ड और चंडालभाटा में सर्वाधिक लीज होल्ड जमीन है जिसे नगर निगम जबलपुर की संपदा शाखा की ओर से अनावश्यक रूप से फ्री होल्ड नहीं किया जा रहा है। ये स्पष्ट तौर पर नगर निगम जबलपुर की मनमानी को प्रदर्शित कर रहा है।
जबकि राइट टाउन, नेपियर टाउन, गोलबाजार क्षेत्र में लीज होल्ड जमीन पर काबिज लोग भूमि को फ्री होल्ड कराने में ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं लेकिन नगर निगम प्रशासन इस पूरे मामले में गैर जिम्मेदराना और मनमाना रवैया अपनाए हुए है। विधायक के अनुसार वर्तमान में 250 से 300 प्रकरण लंबित हैं लेकिन तरह-तरह की बहानेबाजी कर लंबित प्रकरणों को रोका जा रहा है। जिससे क्षेत्र की जनता में नगर निगम और शासन के प्रति खासा आक्रोश है।