शारजाह 08 अक्टूबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को महिला टी-20 विश्वकप के 10वें मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद हीली ने कहा कि पिच धीमा होता जा रहा है इसी लिये उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव किया गया है, तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन की जगह ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस ऑस्ट्रेलिया की एकादश में शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा कि वे भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। टीम में एक बदलाव किया गया है। न्यूजीलैंड ने जेस केर की जगह एकादश में बाएं हाथ की स्पिनर फ्रैन जोनास जगह दी हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
ऑस्ट्रेलिया एकादश: बेथ मूनी, एलिसा हीली (विकेट कीपर/कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, एलिस पेरी, एश्ले गार्डनर, फोएबे लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, और मेगन शुट्ट।
न्यूजीलैंड एकादश:- सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज, फ्रैन जोनास, रोजमेरी मेयर, ली ताहुहू, और एडन कार्सन।