ऊर्जा मंत्री तोमर ने जनसुनवाई में किया जनसमस्याओं का निराकरण

ग्वालियर : ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को अपने ग्वालियर रेसकोर्स रोड स्थित सरकारी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान समस्याओं का निराकरण किया। इस अवसर पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश देते हुए समस्याओं का समाधान निर्धारित समय सीमा में करने और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरुरतमंद को देने की बात कही।

ऊर्जा मंत्री ने जन सुनवाई में आई जरुरतमंद महिलाओं को तत्काल राशन पात्रता पर्ची दिलाने, वृद्धावस्था, नि:भक्तजन, कल्याणी पेंशन तथा मुफ्त इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश भी दिए। तोमर ने इस अवसर पर मुलाकात करने आए लोगों को आश्वस्त किया कि आपका यह सेवक सदैव आपकी समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके पर्याप्त इंतजाम किए हैं। इस दिशा में सरकार सतत प्रयत्नशील है। तोमर ने क्रमवार एक-एक आवेदक के पास जाकर उनकी समस्याएँ सुनीं और सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए।

Next Post

बागेश्वर बाबा का पुतला दहन करने के ऐलान के बाद इंदरगढ़ में तनाव, पुलिस सतर्क

Sat Nov 8 , 2025
दतिया: इंदरगढ़ नगर में भीम आर्मी द्वारा दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा पर निकले बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पुतला दहन करने के ऐलान के बाद तनाव व्याप्त हो गया है। विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। Facebook Share on X […]

You May Like