इंदौर: भाजपा द्वारा देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा के समक्ष राजवाड़ा पर आयोजित राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मालिनी गौड, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा, उषा ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत खरे, सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष प्रताप करोसिया, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, सुदर्शन गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू की उपस्थिति में वंदे मातरम का सामुहिक गान किया गया.
इस अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि वंदे मातरम ग्रंथ के साथ साथ मंत्र भी है. वंदे मातरम देशभक्ति की आग है ज्वाला है, वंदे मातरम इस देश को फिर से खड़ा करने का मंत्र है, वंदे मातरम भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने का मंत्र है, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है, कि जब देश की स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूर्ण हो तब तक भारत दुनिया के ताकतवर देशों में शामिल हो जाए, यह भारत को ताकतवर बनाने का मंत्र है. वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन ने कहा वंदे मातरम के उद्घोष और गीत को कॉंग्रेस ने क्यों नहीं गाया, भाजपा को क्या जरूरत पड़ी कि जो वंदे मातरम का नारा लगाकर राष्ट्र की चेतना को जगाने का काम कर रही हैं.
बस इस अन्तर को समझे, भाजपा भारत माता की जय जयकार के लिए, राष्ट्र की चेतना के जागरण के लिए, मातृभूमि की सेवा के लिए, देश के स्वाभिमान के लिए कार्य कर रही है. भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा ये वह वंदे मातरम है जिसे गाते गाते असंख्य क्रांतिकारी बलिदान हो गए. इसे गाते गाते हंसते हंसते फाँसी के फंदे पर झूल गए. ये गीत भारत माता के प्रति श्रद्धा और भक्ति से जोड़ने का काम कर करता हैं.
पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि क्रांतिकारियों ने वंदे मातरम गीत को गुनगुनाते हुए देश को स्वतंत्रता दिलाई. प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे और प्रदेश सहमीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता चंदुराव शिंदे, महामंत्री सुधीर कोल्हे, कैलाश पिपले, महेश कुकरेजा, हरप्रीत सिंह बक्शी, दीपेन्द्र सिंह सोलंकी, दीप्ति हाडा, कंचन गिदवानी, स्वाति कशीद, सचिन बंसल सहित बड़ी संख्या में समाजों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व आम नागरिक उपस्थित थे.
