इंदौर: अक्सर देखने में आया है कि नगर निगम द्वारा विकास कार्य बरसात के महीने शुरू होने से ठीक पहले ही आरंभ किया जाता है. बरसात के कारण यह कार्य पूरे चार महीने ठप रहता है. ऐसे में आम जनता को कई आज सुविधाओं का सामना करना पड़ता है.ऐसा ही एक विकास कार्य का मामला तीन इमली बस स्टैंड के सामने मुख्य मार्ग का है. पहले तो यह मार्ग कई वर्षों तक नहीं बना. बड़े-बड़े गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत बन चुके थी. जर्जर सड़क के कारण एक छात्र की मृत्यु भी हो गई थी, हाल ही में इस सड़क का निर्माण कार्य आरंभ किया गया लेकिन नगर निगम अधिकारी अपना कार्य समय पर नहीं कर पाए.
बरसात के पहले कार्य चालू किया गया और बरसात में काम अधूरा रह गया, एक लंबा सड़क पैनल रैंप नहीं बन पाया और बड़ा गड्ढा बन गया जो राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है. आए दिन कोई न कोई वाहन चालक इसमें गिरकर घायल होता है. बरसात होते ही इसमें पानी भर जाता है जिससे गड्ढा दिखाई नहीं देता और वाहन चालक उसमें गिर जाता है. एक तरफ सड़क बनने से यातायात बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहा है. समस्याओं से जूझ रहे लोगों को नगर निगम अधिकारी नजरअंदाज कर रहे हैं.
इनका कहना है
भारी वाहन गुजरते हैं. सिंगल लेन होने के कारण यातायात हमेशा जाम होता है. अधूरे कार्य के कारण पानी क्षेत्र में भर रहा है. रहवासी और राहगीरों को कई तरह की असुविधाएं उठाना पड़ रही है.
– दक्ष लिंबोदिया
पिछले एक डेढ़ महीने से कम बंद पड़ा है. बरसात में गड्ढा दिखाई नहीं देता और लोग गिर जाते हैं. फिर आसपास के लोग उनको जाकर बचाते हैं. कई लोगों को गंभीर चोटें आई है.
– राजू बाई
तीन दिन पहले बरसात में बहुत सारे बाइक वाले इस बड़े गड्ढे में गिरे. सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. निगम को जल्द से जल्द इस रोड को बना कर लोगों को सुविधा देना चाहिए.
– नटवर प्रजापत
