जिला पंचायत में बदले नियम: अब बैठकों में शामिल हो रहे महिला जनप्रतिनिधियों के पति, पूर्व सीईओ की सख्ती बेअसर

सीहोर। जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के बदलने के साथ ही सामान्य सभा की बैठकों में शामिल होने के नियमों में भी बड़ा बदलाव आ गया है. जहां तत्कालीन सीईओ डॉ. नेहा जैन ने महिला प्रतिनिधियों को बढ़ावा देने और उनके काम में अनावश्यक हस्तक्षेप रोकने के लिए पतियों के बैठक में शामिल होने पर सख्ती से रोक लगा रखी थी, वहीं अब सीईओ सर्जना यादव की जिम्मेदारी संभालने के बाद यह रोक बेअसर नजर आई.

शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रचना मेवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में यह बदलाव खुलकर सामने आया. न सिर्फ जिला पंचायत अध्यक्ष के पति सुरेन्द्र मेवाड़ा बैठक में मौजूद रहे, बल्कि दो अन्य महिला सदस्यों के पति भी बैठक में शामिल हुए।

गौरतलब है कि जिला पंचायत की पूर्व सीईओ डॉ. नेहा जैन ने अपने कार्यकाल में यह सुनिश्चित किया था कि महिला जनप्रतिनिधि स्वयं ही बैठकों में शामिल हों और अपने दायित्वों का निर्वहन करें। यह प्रयास ग्रामीण महिला प्रतिनिधित्व को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था. हालांकि बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलने से पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित सदस्यों के प्रतिनिधियों में रोष बना था. उन्होंने इस निर्णय का विरोध करते हुए पूर्व सीईओ डॉ. नेहा जैन के खिलाफ मोर्चा भी खोला था, लेकिन उनके तबादले के बाद यह अच्छा नियम शिथिल हो गया. माना जा रहा है कि इस ‘पति-प्रवेशÓ से उन महिला प्रतिनिधियों के सशक्तिकरण की पहल को झटका लगेगा, जो अब तक अपने दम पर काम कर रही थीं. शुक्रवार को आयोजित सामान्य सभा की बैठक में स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों की गतिविधियों के संचालन एवं प्रगति की समीक्षा की गई। जिला पंचायत सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया। सीईओ सर्जना यादव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ब्लॉक एवं ग्राम स्तरीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करें और विभागीय योजनाओं का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सर्जना यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

 

Next Post

तीन दिन में 4 डिग्री गिरा पारा एकाएक बढ़ा ठंड का प्रकोप

Fri Nov 7 , 2025
ब्यावरा। नवंबर माह के पहले सप्ताह के आखिरी में एकाएक ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. तीन दिन के भीतर न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट हुई हैै. गुरुवार की शाम से ही ठंड का प्रकोप एकाएक बढ़ गया. रात्रि में भी वातावरण में काफी ठंडक रही. 7 नवम्बर […]

You May Like