एयर इंडिया का ताइवान की स्टारलक्स एयरलाइंस से इंटरलाइन करार

नयी दिल्ली, 08 अक्टूबर (वार्ता) टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने ताइवान की स्टारलक्स एयरलाइंस से इंटरलाइन भागीदारी का करार किया है।
एयर इंडिया ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस समझौते से उसके यात्रियों के लिए एक ही टिकट पर एयर इंडिया और स्टारलक्स की उड़ानों से ताइपेई की यात्रा संभव हो सकेगी। यात्रियों के पास एयर इंडिया की उड़ान से हांगकांग, बैंकॉक, सिंगापुर, हो ची मिन्ह या क्वालालम्पुर जाकर वहां से स्टारलक्स की उड़ान से ताइपेई जाने का विकल्प होगा। इसके लिए उन्हें एक ही टिकट लेनी होगी।
इन्हीं केंद्रों के माध्यम से स्टारलक्स के ग्राहक एयर इंडिया की उड़ानों से एक ही टिकट पर भारत आ सकेंगे।
इंटरलाइन करार के तहत बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Next Post

शेयर बाजार में तेजी थमी, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर दबाव में

Wed Oct 8 , 2025
मुंबई, 08 अक्टूबर (वार्ता) ऑटो, बैंकिंग तथा अन्य सेक्टरों में बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में पिछले चार दिन की तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 153.09 अंक (0.19 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 81,773.66 अंक पर बंद हुआ। […]

You May Like