
नर्मदापुरम।स्वर्गीय जिनवरदास फौजदार स्मृति में आयोजित अंडर-15 बालक वर्ग प्रतियोगिता में दूसरा मुकाबला बैतूल एवं हरदा के मध्य खेला गया। एमपीसीए ग्राउंड पर बैतूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 142 रनों पर ऑल आउट हो गई।जवाब में हरदा की टीम महज 115 रन ही बना सकी।दूसरी पारी में बैतूल ने 27 रनों की बढ़त की बदौलत 118 रन बनाकर हरदा की टीम को 146 रनों का लक्ष्य दिया हरदा की टीम 3 ओवर शेष रहते 3 विकेट से मैच जीत लिया । सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए हरदा के सात्विक वर्मा को मैन ऑफ दी मैच चुना गया ।मैच में एम पी सी ए मैनेजिंग कमेटी के सदस्य अनुराग मिश्रा एवं सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन संजय नाफदे,शफीक खान,मनोहर बिल्थरिया,शैलेन्द्र पवार,विष्णु बौरासी,आकाश चौरे सहित हरदा के कोच महमूद खान ,चंदन बैतूल कोच वंश मौजूद रहे मैच में अंपायर नितेश राजपूत एवं हरीश हनोतिया और स्कोरर की भूमिका दिनेश वर्मा ने निभाई।
*स्कोर कार्ड*
बैतूल
142/10/43 ओवर
देवांशू चौहान 54 रन
नीत डोंगरे 30 रन
सात्विक वर्मा 5 विकेट
हरदा 115/10/41 ओवर
युवराज 35 रन
रियांश 24 रन
सात्विक 24 रन
ओबेद 4 विकेट
यश पावर 2 विकेट
देवांशू चौहान 2 विकेट
बैतूल दूसरी पारी
118/10/32
ओबेद रजा 38 रन
काव्यांश भालेकर 27 रन
आदर्श 5 विकेट
हर्षित गौर 3 विकेट
हरदा दूसरी पारी
146/7/53 ओवर
सूर्यांश 37 रन
हर्षित गौर 25 रन
हंसराज 2 विकेट
ओबेद 1 विकेट
देवांशू 2 विकेट
