
भिंड। जिले के अमायन थाना क्षेत्र के कनाथर गांव स्थित कैला देवी पेट्रोल पंप पर कुछ युवकों ने जमकर उपद्रव मचाया। उधारी को लेकर रात में हुए विवाद के बाद वही युवक दोबारा पेट्रोल पंप पर पहुंचे और हंगामा करने लगे।
पंप संचालक अवधेश त्यागी ने पुलिस को बताया कि रात में कुछ युवक उधारी के मुद्दे पर पेट्रोल पंप पर आए थे और जबरन अपनी कार में पेट्रोल भरवाकर चले गए। इसके बाद फिर पहुंचे और हंगामा मचाया। वही युवक दोबारा पेट्रोल डलवाने की मांग करने लगे।जब कर्मचारियों ने पेट्रोल देने से मना किया, तो युवकों ने हाथापाई शुरू कर दी और कार से पेट्रोल पंप के ऑफिस में टक्कर मार दी। इस घटना से पंप परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही अमायन थाना पुलिस मौके पर पहुंची।थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि मामला आपसी विवाद का प्रतीत होता है। शिकायत प्राप्त हो चुकी है,जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
