मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम के साथ छेड़खानी से गहरी नाराजगी

मैक्सिको सिटी, 05 नवंबर (वार्ता) मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम के साथ हुयी छेड़खानी की घटना के सामने आने के बाद देश के लोग बहुत गुस्से में हैं। खुद राष्ट्रपति समेत कई लोगों ने यौन उत्पीड़न पर कठोर सजा का समर्थन किया है।

इस मामले में गत बुधवार को राष्ट्रपति शीनबाम (63) राष्ट्रपति भवन के पास समर्थकों का अभिवादन कर रही थीं तभी एक नशे में धुत व्यक्ति भीड़ से निकलकर उनके पास आया। उसने एक हाथ राष्ट्रपति के कंधे पर हाथ रखा और गलत मंशा से छूने का प्रयास किया। यह घटना कैमरे में कैद हो गयी और जब लोगों ने इसे देखा तो उनका गुस्सा चरम पर पहुंच गया।

राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। देश में यौन उत्पीड़न संबंधी कानून मेक्सिको सिटी और करीब 20 राज्यों में लागू है, लेकिन शीनबाम चाहती हैं कि इसे पूरे देश में कानूनी अपराध घोषित किया जाए। उन्होंने कहा,”अगर यह राष्ट्रपति के साथ हो सकता है, तो देश की युवतियों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। किसी भी पुरुष को किसी महिला की निजी सीमा का उल्लंघन करने का अधिकार नहीं है।”

मैक्सिको सिटी की मेयर क्लारा ब्रुगाडा ने बताया है कि आरोपी को पकड़ लिया गया है।

 

 

Next Post

नशे में गब्बर ने की मारपीट

Thu Nov 6 , 2025
जबलपुर: चरगवां थाने में बिरमू बर्मन 36 वर्ष निवासी ग्राम भीकमपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात्रि लगभग 11-30 बजे गांव का गब्बर बर्मन शराब के नशे में उसके घर के बाजू वाले घर आकर दरवाजा की साकल खड़खड़ाने लगा, उसने गब्बर बर्मन को दरवाजा खड़खड़ाने से मना किया तो […]

You May Like