तेजगढ़ झलौन मार्ग पर सड़क हादसे में बीएलओ की मौत

तेजगढ़/दमोह.तेजगढ़ झलौन मार्ग पर बांसापुरा के पास सड़क हादसे में बीएलओ की मौत हो जाने का दुखद घटना क्रम सामने आया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार तेजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत झलौन-तेजगढ़ मार्ग पर बांसापुरा के पास मंगलवार देर शाम सड़क हादसे में एक बीएलओ की मौत हो गई.बीएलओ तेंदूखेड़ा एसआईआर सर्वे की सामग्री को लेकर आया था और यहां से वापस अपने गांव हिनौती पुतरीघाट लौट रहा था.इस बीच किसी अज्ञात पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में बीएलओ गंभीर रूप से घायल हो गया उसे परिजन तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए और गंभीर हालत होने पर उसे तुरंत जबलपुर रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार से निर्वाचन आयोग के आदेश पर एसआईआर का सर्वे प्रारंभ होना था.इसी को लेकर हिनौती पुतरीघाट निवासी शिक्षक श्याम सुंदर शर्मा 45 की ड्यूटी बीएलओ के रूप में बैरागढ़ में लगाई गई थी. इससे पहले वे तेंदूखेड़ा आए थे और लौटते समय हादसे का शिकार हो गए. शर्मा तेंदूखेड़ा ब्लॉक के पटनयाऊ मिडिल स्कूल में पदस्थ थे. पुलिस हादसे के बाद वाहन की तलाश में जुटी हुई है.हादसे को लेकर परिजन भी आक्रोशित हैं. वहीं जबलपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Post

काशी, अयोध्या की तर्ज पर मनाई देव दीपावली, 21 हजार दीयों से जगमगाया मेढ़ौली घाट

Wed Nov 5 , 2025
सिंगरौली। मोरवा स्थित मेढ़ौली छठ घाट पर इस वर्ष देव दीपावली का आयोजन बेहद भव्य और अनूठा रहा। कार्तिक पूर्णिमा की पावन संध्या पर घाट पर जलते 21 हजार दीयों की रोशनी ने वातावरण को आध्यात्मिकता, भक्ति और भारतीय सांस्कृतिक गर्व से भर दिया। सूर्य पूजन डाला छठ पूजा समिति […]

You May Like