देवउठनी ग्यारस पर हुआ था फैक्ट्री हादसा: दो महिलाओं की मौत, पुलिस ने अब दर्ज किया प्रकरण

इंदौर:देवउठनी ग्यारस के दिन राऊ क्षेत्र में एलजी एकेडमी के पीछे स्थित स्वास्तिक इंटरप्राइजेस में हुई भीषण आग की घटना में दो महिला मजदूरों की मौत के बाद पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है. हादसे के वक्त दोनों महिलाएं अंदर काम कर रही थीं और बाहर नहीं निकल सकीं.राऊ थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर ने बताया कि मृतकों की पहचान 45 वर्षीय रामकली पति हरिदास अहिरवार निवासी ग्राम गोरा खुर्द, जिला सागर वर्तमान पता संजय नगर, केट रोड, राऊ और 40 वर्षीय ज्योति पति मनोज नीम निवासी श्रीराम नगर, द्वारकापुरी, इंदौर के रूप में हुई है.

सूचना देने वाले हरिदास अहिरवार ने पुलिस को बताया कि वे, उनकी पत्नी रामकली और ज्योति, तीनों स्वास्तिक इंटरप्राइजेस में मजदूरी करते हैं. देवउठनी ग्यारस के अवसर पर बुधवार को वे सभी सुबह ही फैक्ट्री पहुंचे थे ताकि पूजा की तैयारी कर सकें. शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक आग भड़क उठी. मजदूर समय रहते बाहर निकल गए, लेकिन ज्योति और रामकली भीतर ही फंस गईं और जलकर उनकी मौत हो गई. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है. मामले में राठौर का कहना है कि पुलिस ने अब आरोपियों कमल गिदवानी और सूरज भागवानी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Next Post

अतिक्रमण हटाने पहुंचे पुलिसकर्मी से भिड़े परिवार के लोग, मारपीट का मामला दर्ज

Wed Nov 5 , 2025
इंदौर:नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान मंगलवार मालवीय नगर क्षेत्र में हंगामा हो गया था. पुलिस और निगम दल को देखकर एक परिवार ने विरोध करते हुए न केवल गाली-गलौज की, बल्कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से झूमाझटकी और मारपीट भी की, इस पर बुधवार को पुलिस ने […]

You May Like