खाद्य विभाग की कार्रवाई ,गोदाम किया सील
इंदौर: खाद्य विभाग ने अल सुबह बड़ी कारवाई करते हुए कंट्रोल का 8 सौ कट्टे चावल जब्त किया. उक्त चावल शराब फैक्ट्री को भेजने की तैयारी थी. यह चावल सांवेर रोड पर स्थित रेवती रेंज के पीछे गोडाउन पर छापा मारकर पकड़ा गया है. कार्रवाई के दौरान एक ट्राला भी जब्त किया गया है.शहर में अवैध रूप से खाद्य सामग्री के क्रय-विक्रय और भण्डारण करने वालों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है. इसी सिलसिले में आज सुबह करीब चार बजे खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर अवैध रूप से भण्डार बड़ी मात्रा में चावल के कट्टे और ट्राला जप्त किया. जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सांवेर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पीछे रेवती रेंज के रास्ते पर एक गोदाम पर लगभग 800 कट्टे खुले चावल जब्त किए हैं।
साथ में बडा ट्राला जप्त किया गया है , जिसके द्वारा एक शराब फैक्ट्री को उक्त चावल गुजरात भेजने की तैयारी थी. बताया जा रहा है कि मौके पर चावल से भरा बड़ा ट्राला क्रमांक एम एच 20 -जीसी-3192 सहित वाहन चालक करन पिता नेपाल निवासी जिला धार को पकड़ा गया है. मौके पर काम कर रहे मजदूर और ड्राइवर ने बताया कि गोदाम में अवैध भंडारित चावल सतीश अग्रवाल और संजय गुप्ता का है। गोदाम सतीश मित्तल का है. ट्राला जब्त कर पुलिस थाने में रखा गया है, वहीं लगभग 800 बोरी चावल जप्त कर शासकीय वेयरहाउस कॉरपोरेशन के गोदाम राऊ में रखवाया गया है.
पूर्व में हो चुकी है रासुका की कार्रवाई
सतीश अग्रवाल पर पूर्व में चोर बाजार अधिनियम में रासुका की कार्रवाई हो चुकी है और पूर्व में भी तीन एफआईआर विभाग दर्ज करवा चुका है. वह चावल के अवैध भंडारण, क्रय -विक्रय का आदतन अपराधी है. यह कार्रवाई कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राहुल शर्मा, सहायक आपूर्ति अधिकारी शिव सुंदर व्यास एवं टीम द्वारा की गई. इसमें गोदाम मालिक भूमिका, उक्त गोदाम से चावल का क्रय-विक्रय भंडारण में कौन-कौन लोग और शामिल है, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है.
गोदाम बदलकर करते थे काम
बताया गया कि सतीश अग्रवाल और उनकी टीम लगातार 15-20 दिन में गोदाम बदल-बदल कर काम करते थे. उपभोक्ता से गली-गली में ऑटो चालक 15 से 17 रुपए में चावल खरीदते हैं और इन्हें बेचते हैं. उपभोक्ता निःशुल्क प्राप्त होने वाला चावल रेहड़ी वालों को खेरची और मध्यम व्यापारियों को बेचते हैं, जिसका यह अवैध व्यापार लगातार कर रहे हैं. अवैध रूप से चावल के क्रय-विक्रय, भंडारण में उपयोग किए गए गोदाम को सील किया गया है.
