
मुनादी के बाद अनेक मकान जमीदोंज
महाकाल लोक पार्किंग,रोप -वे स्टेशन बनेगा
महाकाल मंदिर क्षेत्र में चल रहा है विस्तारीकरण कार्य
नवभारत न्यूज़
उज्जैन। महाकाल लोक के सामने निजामुद्दीन कालोनी पर शनिवार को अंतत: बुल्डोजर चला दिया गया। इससे पहले शुक्रवार की रात क्षेत्र में मुनादी कर दी गई थी। रहवासियों ने अपना सामान हटाना शुरू कर दिया था। अब निर्माण अतिक्रमण हटाने के बाद यहां रोप – वे स्टेशन और पार्किंग के साथ श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकल्प बनाए जाएंगे।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार को पुलिस प्रशासन की एक बड़ी कार्रवाई हुई। यूं तो महाकाल लोक के सामने निजामुद्दीन कॉलोनी के सभी 257 घरों को तोड़ने की कार्रवाई होना है। 27 मकान पर स्टे हैं ऐसे में 230 मकान हटाए जा रहे है।
तकिया मस्जिद भी हटाई
निजामुद्दीन कॉलोनी के बीच में एक तकिया मस्जिद भी थी। इस पर भी बुलडोजर चलाया गया। मस्जिद को जमींदोज करने के लिए तीन बुलडोजर लगाए गए। इस दौरान 200 से अधिक पुलिस जवान और अधिकारी तैनात रहे।
धर्मगुरुओ से चर्चा उपरान्त कार्रवाई
महाकाल लोक परिसर में आने वाली उक्त तकिया मस्जिद को हटाने के लिए मुस्लिम समाज ने भी सहमति दी । प्रशासन ने इस संबंध में कई बार धर्मगुरुओं से चर्चा की। जिसके बाद इस पर सहमति बनी। शनिवार को इसे भी जमींदोज कर दिया गया।
सवा दो हेक्टेयर जमीन
नवभारत से चर्चा में एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि महाकाल मंदिर को विस्तार करने के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन को खाली कराया जा रहा है। यहां निजामुद्दीन कॉलोनी भी बसी थी। इसलिए यहां के सभी घरों को भी तोड़ा जा रहा है। इस जमीन का उपयोग महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के हितों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
पथराव का प्रयास
निजामुद्दीन कॉलोनी में जब मकान हटाने की कार्रवाई चल रही थी उसे दौरान कुछ लोगों ने यहां पथराव करने का प्रयास किया था, तभी पुलिस बल ने तत्काल ही हालात पर काबू पा लिया और फिर कार्रवाई सतत चलती रही।
कॉलोनी हटाकर मैदान
करेंगे : गर्ग
निजामुद्दीन कॉलोनी से मकान हटाने के केस की सुनवाई स्थानीय कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक हुई,जिला प्रशासन के पक्ष में ही फैसला हुआ,66 करोड़ मुआवजे का अवार्ड भी पारित हुआ है। कार्रवाई 2 दिनों तक चलेगी,पूरी कालोनी हटाकर मैदान किया जाएगा.
एल एन गर्ग, एसडीएम उज्जैन
