इंदौर:नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान मंगलवार मालवीय नगर क्षेत्र में हंगामा हो गया था. पुलिस और निगम दल को देखकर एक परिवार ने विरोध करते हुए न केवल गाली-गलौज की, बल्कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से झूमाझटकी और मारपीट भी की, इस पर बुधवार को पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है.
थाना एमआईजी थाना प्रभारी सीबीसिंह ने बताया कि 35 वर्षीय फरियादी बलजीत सिंह चौहान निवासी 142/02 मालवीय नगर ने रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार को वे निगम की टीम के साथ गली नंबर 2, रामदेव मंदिर के सामने अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. उसी दौरान स्थानीय निवासी राजेश भिडोरे ने कार्रवाई का विरोध करते हुए उन्हें मां-बहन की गालियां देना शुरू कर दीं और कहा कि “अपनी नेतागिरी अपने पास रखो, मेरा मकान कैसे तुड़वा रहे हो.
फरियादी ने बताया कि उन्होंने समझाने की कोशिश की कि मकान अतिक्रमण क्षेत्र में आता है और कार्रवाई निगम कर रहा है, लेकिन तभी राजेश भिडोरे की पत्नी वंदना भिडोरे और बेटी निक्की भिडोरे भी मौके पर आ गईं और तीनों ने मिलकर उनके साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला था, उसी मामले में आज एमआईजी पुलिस ने राजेश भिडोरे, वंदना भिडोरे और निक्की भिडोरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
