कातिल बालिका को बाल संप्रेषण-सुधार गृह शहडोल भेजा

दोहरा हत्याकांड: रिमांड में मुकुल से चल रही पूछताछ
 जबलपुर: सिविल लाइंस स्थित रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में सिविल लाइंस पुलिस की टीम ने नाबालिग लडक़ी को बाल सप्रेषण और सुधार गृह शहडोल भेज दिया है। जबकि  मुख्य आरोपित मुकुल सिंह अब भी पुलिस रिमांड में है जिससे सघन पूछताछ की जा रही है।विदित हो कि मिलेनियम कॉलोनी में रहने वाले जबलपुर रेल मंडल के हेड क्लर्क राजकुमार विश्वकर्मा (52) और उनके बेटे तनिष्क (9) की 14 और 15 मार्च की दरमियानी रात हत्या कर दी गई थी। वारदात का मुख्य आरोपी इसी कॉलोनी में रहने वाले रेलवे अधिकारी के बेटे मुकुल सिंह ने अंजाम दिया था। इसमें नाबालिग भी उसके साथ थी।
 मुकुल ने किया था पहला वार, फंस गई थी कुल्हाडी
पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वारदात में वह आरोपित के  साथ रही। हत्या के इरादे से घर में दाखिल हुए आरोपित मुकुल के लिए घर का दरवाजा भी उसी ने खोला था। पहला वार मुकुल ने नाबालिग के पिता राजकुमार पर किया था। नाबालिग भाई तनिष्क को पकड़ी थी। इस दौरान कुल्हाड़ी शरीर में फंस गई थी जिसे उसने निकाला था इसके बाद मुकुल ने पुन: वार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद शोर मचाने पर तनिष्क की भी हत्या कर दी थी। उसने भाई के पैर पकड़े थे फिर मुकुल ने तनिष्क पर वार किए थे।
ट्रेनों में दुष्कर्म, यात्रियों का फेंका खाना खाया
प्रेमी जोड़े ने ट्रेन और सूनसान स्थानों पर संबंध बनाए थे। अधिकत समय उन्होंने ट्रेनों में ही सफर करके फरारी काटी है।  फरारी के दौरान वे किसी भी रेलवे स्टेशन पर पहुंचते और वहां से शुरू होने वाली ट्रेन का पता करते थे। ट्रेन की रवानगी के दो घंटे पहले ही ट्रेन में सवार हो जाते थे और संबंध बनाते थे। कई बार अन्य जगहों पर भी मुकुल ने ऐसा किया। ट्रेनों में यात्रियों द्वारा फेंके जाने वाला खाना भी खाते थे।

Next Post

रविवार को नहीं हुई कई क्षेत्रों पर सफाई

Mon Jun 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जगह-जगह लगा कचरे का ढेर  जबलपुर: रविवार का दिन छुट्टी का दिन होता है,जिस पर सभी लोग पूरे हफ्ते काम करने के बाद आराम करना चाहते हैं।  लेकिन अब यह रविवार की छुट्टी का असर शहर की […]

You May Like