अभी कांग्रेस को बहुत सारे झटके लगने वाले हैं

 मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर कसा तंज
 जबलपुर: अभी कांग्रेस को बहुत सारे झटके लगने वाले हैं और हम एक के बाद एक झटके देंगे। परिणाम आने पर जब हम 400 पार करेंगे तो और बड़ा झटका लगेगा। यह बयान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो की तैयारियों का जायजा लेने शहर पहुंचे कैबिनेट मंत्री और महाकोशल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने  छिंदवाड़ा के पूर्व मंत्री और कमलनाथ के बेहद करीबी कहे जाने वाले दीपक सक्सेना के भाजपा ज्वाइन करने के सवाल पर जवाब देते हुए दिया।
उम्मीदवार नहीं मिल रहे, फार्म भी गलत भर रहे
विजयवर्गीय ने खजुराहो में गठबंधन के प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने को लेकर  कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि  विपक्ष को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं और जो उम्मीदवार मिल रहे हैं वो फार्म गलत भर रहे जिससे कि उनको हार का सामना न करना पड़े। अखिलेश यादव द्वारा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त करने को लेकर भाजपा पर किए गए हमले को लेकर कहा कि फार्म हमने तो भरा नहीं है उनके वकील को देखना था वो बताते तो वकील हम दे देते और हम तो चाहते है एक अच्छा सक्षम विपक्ष हमारे साथ हो।

Next Post

टिफिन ने उगला आठ लाख का सोना

Sun Apr 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  गाडरवारा निवासी वृद्ध को जीआरपी ने दबोचा          जबलपुर: रेलवे स्टेशन में चैकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस ने एक वृद्ध  को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से चोरी के आठ लाख रूपए के सोने […]

You May Like