टिफिन ने उगला आठ लाख का सोना

 गाडरवारा निवासी वृद्ध को जीआरपी ने दबोचा
        
जबलपुर: रेलवे स्टेशन में चैकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस ने एक वृद्ध  को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से चोरी के आठ लाख रूपए के सोने के जेवरात जप्त किए गए है। जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि  जीआरपी व्दारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे जीरो टालरेन्स की नीति के तहत रेलवे स्टेशन जबलपुर में  चैकिंग के दौरान कन्छेदी लाल राकेसिया पिता हरिराम राकेसिया 63 वर्ष निवासी ताज कृपा दरबार थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को पकड़ा गया जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो एक टिफिन मिला जिसमें  सोने के 5 टुकडे वजनी 100 ग्राम 610 मिलीग्राम, सोने का लाकेट 1 वजनी 03 ग्राम 90 मिलीग्राम, सोने की चैन 1 वजनी 11 ग्राम 970 मिलीग्राम कुल कीमती 8,00,828 रूपये मिले।

उसके पास मिले सोने के जेवरातों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताय जाने पर धारा 102 के तहत जेवरात जप्त करते हुए कार्रवाई की गई। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम यादव, उप निरी. प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, प्रधान आर. सतेन्द्र सिंह, प्र.आर. दर्शन सिंह कौरव, आर. रविकांत रजक, आर. गोपाल सिंह, आर. उमेश चौर, आर. अंकुर का विशेष योगदान रहा।

Next Post

हाईकोर्ट में सुनवाई के बीच आतंकी हमला!

Sun Apr 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुरक्षा मॉक ड्रिल में परखी तैयारियां     जबलपुर: देश में चल रही आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की सुरक्षा को सुदढ़ बनाने के लिए शनिवार को हाईकोर्ट जबलपुर में सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन […]

You May Like