मुरैना, 23 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के महुआ थाना पुलिस ने एक अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में बने हुए पटाखे, पोटाश और बारूद बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महुआ थाना पुलिस को कल रात सूचना मिली कि ग्राम रुधावली में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में दीपावली के लिए बड़ी मात्रा में प्थाखों का निर्माण किया जा रहा है। महुआ थाना पुलिस ने इसकी सूचना समीप के अंबाह थाना पुलिस को भी दी। अंबाह और महुआ थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से ग्राम रुधावली में जाकर उक्त फैक्ट्री पर छापा मार करवाई की और करीब ढाई घंटे चली इस करवाई में पुलिस को वहां से बड़ी मात्रा में बने हुए पटाखे और पोटाश ओर बारूद मिला हैं।
पुलिस ने मौके से दो महिलाओं सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार उक्त अवैध पटाखा फैक्ट्री गांव में लंबे समय से संचालित थी। पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।