सतना, 02 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट थाना क्षेत्र के बाइपास पर एक तेज रफ्तार आटो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा कर पलट गया, जिससे आटो सवार एक महिला की मौत हो गयी और आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल दर्शनार्थियों को लेकर जा रहा आटो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा कर पलट गया। हादसे में 40 वर्षीय पार्वती परिहार नाम की एक महिला की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को चित्रकूट के अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।