जगह-जगह लगा कचरे का ढेर
जबलपुर: रविवार का दिन छुट्टी का दिन होता है,जिस पर सभी लोग पूरे हफ्ते काम करने के बाद आराम करना चाहते हैं। लेकिन अब यह रविवार की छुट्टी का असर शहर की सफाई व्यवस्था पर भी दिखने लगा है।
जिसमें यह देखा गया है कि रविवार को छुट्टी होने के कारण कई क्षेत्रों पर सफाई कर्मचारी नहीं पहुंचे और सडक़ों पर झाड़ू तक नहीं लगी थी। जिसके कारण गली- मोहल्ले पर कचरे का ढेर लगा रहा और पूरे क्षेत्र में गंदगी बजबजाती रही। सफाई नहीं होने के कारण क्षेत्रवासी भी परेशान होते हैं और कचरे की गाड़ी भी नहीं आने के कारण लोग अपने घरों का कचरा सडक़ किनारे फेंकने पर मजबूर हैं।