जर्मनी में बाढ़ के बीच 600 लोगों को निकाला

फ्रैंकफर्ट, 02 जून (वार्ता) दक्षिणी जर्मनी में भारी बारिश के कारण आई विनाशकारी बाढ़ के कारण 600 से अधिक लोगों को उनके घरों से निकालना पड़ा है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण डोनौ, नेकर और गुएन्ज़ सहित कई नदियों में जल स्तर बढ़ गया है, जिससे तटीय शहरों और कस्बों में बड़े पैमाने पर बाढ़ आ गई है। कई क्षेत्रों में जल स्तर एक सदी में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

स्थानीय प्राधिकारी ने कहा कि रविवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे तक बवेरिया के 10 जिलों ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है। न्यूबर्ग-श्रोबेनहौसेन जिले के 670 से अधिक निवासियों को निकाला गया है। उन्होंने बताया कि जर्मनी के दो दक्षिणी राज्य बवेरिया और बाडेन-वुर्टेमबर्ग सबसे अधिक प्रभावित हैं।

जर्मन मौसम सेवा ने दक्षिणी जर्मनी के कई जिलों के लिए उच्चतम स्तर की गंभीर मौसम चेतावनी जारी की है। बाडेन-वुर्टेमबर्ग के मेकेनबेउरेन शहर में भी बाढ़ के खतरे के कारण लगभग 1,300 लोगों को अपने घर छोड़ने के लिए कहा गया।

Next Post

साहिल ने भाला फेंक में, हर्षिता ने हैमर थ्रो और धनवीर ने गोला फेंक स्पर्धा में जीते स्वर्ण पदक

Sun Jun 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email स्टेंडल 02 जून (वार्ता) भारतीय एथलीट साहिल सिलवाल ने विंकेलमैन गेम्स 2024 एथलेटिक्स मीट में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा, हर्षिता सहरावत ने महिला हैमर थ्रो में और धनवीर सिंह ने पुरुषाें की गोला फेंक स्पर्धा में […]

You May Like