बंगलादेश में 24 घंटों में डेंगू के 1,147 नए मामले दर्ज

ढाका, 04 नवम्बर (वार्ता/शिन्हुआ) बंगलादेश में पिछले 24 घंटों में डेंगू के 1,147 नए मामले सामने आए हैं और पांच नई मौतें हुई हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दी।

आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में अब तक डेंगू के 2,960 मामले दर्ज किए गए जिससे इस वर्ष अब तक कुल मामलों की संख्या 72,822 हो गई तथा मरने वालों की संख्या 288 हो गई।

डेंगू बुखार, जो आमतौर पर बंगलादेश में मानसून के मौसम में होने वाली बीमारी है, अब जून-सितंबर की अवधि से आगे भी फैल रहा है।

 

Next Post

छात्र संगठन का कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, शिक्षक पर कार्रवाई का ज्ञापन

Tue Nov 4 , 2025
छतरपुर। बुंदेलखंड छात्र शक्ति संगठन ने सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमोरा में पदस्थ शिक्षक हरिश्चंद्र पटेल द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ अनुचित कृत्य किया गया है। इस घटना से छात्रों और […]

You May Like