ढाका, 04 नवम्बर (वार्ता/शिन्हुआ) बंगलादेश में पिछले 24 घंटों में डेंगू के 1,147 नए मामले सामने आए हैं और पांच नई मौतें हुई हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दी।
आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में अब तक डेंगू के 2,960 मामले दर्ज किए गए जिससे इस वर्ष अब तक कुल मामलों की संख्या 72,822 हो गई तथा मरने वालों की संख्या 288 हो गई।
डेंगू बुखार, जो आमतौर पर बंगलादेश में मानसून के मौसम में होने वाली बीमारी है, अब जून-सितंबर की अवधि से आगे भी फैल रहा है।
