
बुधनी. रविवार को एनएच 46 बगवाड़ा टोल प्लाजा के पास बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक को धर दबोचा. कार्यकर्ताओं ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें भैंस एवं पाड़े बड़ी ही बेरहमी से बंधे गए थे. जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 04 एच ई 5776 को अपने कब्जे में ले लिया और तलाशी लेने पर आयशर ट्रक में तिरपाल से ढंके हुए 19 भैंस एवं पाड़े बड़ी ही बेरहमी से बांधे हुए थे. मौके से ड्राइवर हरिओम मेहरा आ. शंकर लाल मेहरा निवासी इटारसी एवं जावेद खान पिता सिकंदर निवासी इटारसी से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया वह उन्हें इटारसी से लेकर भोपाल जा रहे हैं. बजरंग दल नेता नारायण सिंह द्वारा थाना पुलिस को सूचना देने पर उप निरीक्षक संदीप जाट ने तीन आरोपियों में से दो को पकड़ लिया एक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को थाने लाकर नारायण सिंह बजरंग दल कार्यकर्ता की रिपोर्ट पर जावेद खान निवासी इटारसी हरिओम मेहरा निवासी पुरानी इटारसी एवं महबूब खान के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर ट्रक एवं ट्रक में भरे हुए पशुओं को जप्त कर लिया है. आरोपियों के पास पशुओं के न तो खरीदी बिल थे और न ही उनके पास परिवहन पास था.
