एकता आर कपूर ने मनाया अपने आइकॉनिक शो ‘हम पांच’ के 30 साल पूरे होने का जश्न

मुंबई, 01 मार्च (वार्ता) जानीमानी फिल्मकार एकता आर कपूर ने अपने आइकॉनिक शो ‘हम पांच’ के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया है।

एकता आर कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बना शो हम पांच 1995 में पहली बार ऑन एयर हुआ और देखते ही देखते भारत के सबसे चहेते सिटकॉम्स में शामिल हो गया। टीवी की एंटरटेनमेंट क्वीन एकता आर कपूर ने अपने आइकॉनिक शो ‘हम पांच’ के तीन दशक पूरे होने पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एकता ने लिखा 19 की उम्र में किया ये काम! कॉमेडी ड्रामा से पहले आई थी।

हल्के-फुल्के ह्यूमर, दमदार फीमेल कैरेक्टर्स और मजेदार डायलॉग्स से भरपूर ‘हम पांच’ न सिर्फ एक हिट शो बना, बल्कि एक कल्ट फेवरेट भी बन गया। 1995 से 1999 तक यह शो घर-घर में पसंद किया गया, और इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए 2005 में इसका दूसरा सीज़न भी लाया गया। इस शो ने भारतीय टेलीविज़न कॉमेडी को एक नया आयाम दिया और एकता आर कपूर को इंडस्ट्री की सबसे दमदार निर्माता के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई। 30 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में राज कर रही एकता कपूर ने ‘हम पांच’ से शुरुआत कर वह पहचान बनाई,जो उन्हें टीवी से लेकर सिनेमा तक की अनडिफिटेड क्वीन बना देती है। उनकी कहानियों ने बार-बार दर्शकों को एंटरटेन किया और इंडियन टेलीविजन को एक नई दिशा दी।

Next Post

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 148 रन का लक्ष्य

Sat Mar 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेंगलुरु 01 मार्च (वार्ता) एलिस पेरी (60 नाबाद) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के एक मैच में पांच विकेट पर 147 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर […]

You May Like