जियोनबुक (दक्षिण कोरिया) 03 नवंबर (वार्ता) शंकर सुब्रमण्यम और इशारानी बरुआ मंगलवार से शुरु हो रहे कोरिया मास्टर्स में चार सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।
कल के शुरु होने जा रहे टूर्नामेंट में भारत के कई बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में, पुरुष एकल में वर्ल्ड नंबर 65 खिलाड़ी शंकर सुब्रमण्यम और महिला एकल रैंकिंग में 53वें स्थान काबिज इशारानी बरुआ भारत के चार सदस्यीय दल की अगुवाई करेंगी।
शंकर सुब्रमण्यम ने पिछले हफ्ते हाइलो ओपन में लक्ष्य सेन को हराया था, पुरुष एकल ड्रॉ में वह अकेले भारतीय शटलर हैं और अपने अभियान की शुरुआत इंडोनेशिया के टॉप सीड जिया हेंग जेसन तेह के खिलाफ करेंगे।
इस बीच, महिला एकल मुख्य ड्रॉ में इशारानी बरुआ के साथ वर्ल्ड नंबर 69 देविका सिहाग भी होंगी, जो पिछले महीने इंडोनेशिया मास्टर्स में फाइनल में नोजोमी ओकुहारा से हारने के बाद रनर अप रही थीं। 17 साल की नैशा कौर भाटोये महिला एकल क्वालिफायर से अपने पहले सुपर 300 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। नैशा, जिन्होंने ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल की बॉलीवुड बायोपिक ‘साइना’ में यंग साइना नेहवाल का रोल निभाया था, उन्होंने इससे पहले सिर्फ दो सुपर 100 बीडब्ल्यूएच सीनियर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।
उल्लेखनीय है कि दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने चोट के कारण अपना सीजन जल्दी खत्म दिया है, जबकि लक्ष्य सेन और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने दक्षिण कोरिया में इस टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने का फैसला किया है। आयुष शेट्टी, किरण जॉर्ज, उन्नति हुडा, आकर्षी कश्यप, अनुपमा उपाध्याय, साई प्रतीक के जैसे अन्य जाने-माने नाम भी इसमें हिस्सा नहीं ले रहे हैं। वहीं किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल, अनमोल खरब और तान्या हेमंत ने भी महिला एकल से नाम वापस ले लिया है।

