मुरैना में नदी में डूबने से दो नाबालिग दोस्तों की मौत

मुरैना: देवगढ़ थाना क्षेत्र के खिटौरा गांव में कुंवारी नदी में नहाने गए दो नाबालिग लड़कों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान कृष्ण परमार (15) और सूरज राजावत (16) के रूप में हुई है। दोनों एक-दूसरे के गहरे दोस्त थे।

जानकारी के अनुसार, दोनों लड़के कुंवारी नदी में नहाने गए थे। इस दौरान कृष्ण परमार गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। उसे बचाने के लिए सूरज ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन तेज बहाव के कारण वह भी डूब गया।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों के शव नदी से बाहर निकाले गए।

दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जौरा कस्बे भेजा गया है। एसडीओपी जौरा नितिन बघेल ने बताया कि दोनों किशोर नहाने के लिए नदी में गए थे, लेकिन तेज बहाव में बहकर डूब गए। शव बरामद कर लिए गए हैं, आगे की कार्रवाई की जा रही है। गांव में दो किशोरों की एक साथ मौत से मातम पसरा हुआ है। परिजन बेसुध हैं और पूरे गांव में शोक का माहौल है।

Next Post

निर्माणाधीन मकान में करंट लगने से युवक की मौत

Tue Jul 1 , 2025
इंदौर: तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित अमर टेकरी में निर्माणाधीन मकान पर काम करते समय एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान बिट्टू विजय घावरी के रूप में हुई है.तुकोगंज थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार अमर टेकरी में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा […]

You May Like