

मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए महिला वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका की टीम को निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया।
यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक मानी जा रही है, क्योंकि टीम ने पहली बार घरेलू धरती पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की है। जीत के बाद देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई है।
