होटल में बज रहे थे कानफोडू डीजे, पहुंच गई पुलिस

जबलपुर: तिलवारा थाना अंतर्गत आईटीसी वेलकम होटल बरगी हिल्स में रात कानफोडू डीजे बज रहे थे, जिसकी भनक लगते ही पुलिस पहुंच गई। आदेश का उल्लंघन करते हुये देर रात्रि तेज आवाज मे साउंड बाक्स बजाने वाले साउंड संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर 2 साउण्ड बाक्स, 1 मिक्सर मशीन, 1 एम्पलीफायर जप्त किया।
टीआई ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली कि आईटीसी वेलकम होटल बरगी हिल्स में तेज साउण्ड में ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाया जा रहा है।

सूचना पर आईटीसी वेलकम होटल बरगी हिल्स में दबिश दी गई। होटल के बेसमेट हॉल में कुछ लोग पार्टी करते हुये तेज साउण्ड में ध्वनि विस्तारक यंत्र से रात तेज आवाज में साउण्ड बजा रहे थे। साउण्ड संचालक सूरज सेठिया 25 वर्ष निवासी मदन महल गुप्तेश्वर वार्ड थाना गोरखपुर से रात्रि में साउण्ड सिस्टम तेज ध्वनि में बजाने की अनुमति मांगने पर नहीं होना बताया, साउड बाक्स संचालक द्वारा जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश का उल्लंघन करना पाये जाने से आरोपी साउण्ड संचालक सूरज सेठिया के कब्जे से 2 साउण्ड बाक्स, 1 मिक्सर मशीन, 1 एम्पलीफायर जप्त करते हुये आरोपी के खिलाफ मप्र कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

Next Post

ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत, तीन गंभीर

Mon Jul 14 , 2025
उमरिया: पाली नगर के एनएच 43 पर सबेरिया ऑफिस के सामने रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक सी जी 04 एल पी 9042 और मोटरसाइकिल एम पी 54 एम डी 8313 के बीच आमने- सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक गंभीर रूप […]

You May Like