
इंदौर. द्वारकापुरी पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए दो युवकों को सवा किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. यह गांजा आरोपी स्कूटी से लेकर जा रहे थे.
उप निरीक्षक आलोक मिठास ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक फूटी कोठी चौराहा क्षेत्र में नशे का कारोबार कर रहे हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर प्रियांक यादव उम्र 23 साल निवासी 153-ए न्यू द्वारकापुरी और 24 वर्षीय राहुल चौरसिया निवासी महालक्ष्मी परिसर के पीछे द्वारकापुरी को पकड़ा. तलाशी में उनके पास से 1 किलो 250 ग्राम गांजा, जिसकी कीमत करीब साढ़े 12 हजार रुपए बरामद किया.पुलिस ने स्कूटी एमपी 09 डीडब्ल्यू 0238 को भी जब्ती में लेकर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस नशे के नेटवर्क की जांच कर रही है.
