छतरपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। ज़िला अस्पताल में अपने बीमार पिता की देखभाल कर रहे एक 13 वर्षीय बालक के साथ ई-रिक्शा चालक द्वारा कई दिनों तक गलत काम किए जाने का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

थाना ओरछा रोड पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान ई-रिक्शा चालक सब्बीर के रूप में हुई है, जिसे स्थानीय लोग ‘चच्चा’ के नाम से जानते थे। आरोप है कि सब्बीर अस्पताल में मौजूद बालक को डरा-धमकाकर रात के समय बाहर ले जाता था और उसके साथ अनुचित कार्य करता था।

मामले का खुलासा तब हुआ जब 8 नवंबर की रात अस्पताल के कर्मचारियों ने आरोपी को संदिग्ध स्थिति में देखा। कर्मचारियों को देखते ही वह मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित बालक का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण की जांच संवेदनशीलता के साथ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Next Post

भैंस चोरी की रंजिश में 10 लोगों का हमला, एक लापता, 4 घायल, एक की 5 उंगलियां कटीं

Sun Nov 9 , 2025
छतरपुर। छतरपुर जिले के बरेठी गाँव में भैंस चोरी की पुरानी रंजिश को लेकर देर रात 10 नामजद आरोपियों ने जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने पहले भगवान सिंह परवा की कार को ट्रैक्टर से टक्कर मारी। जब रणवीर, रोशन और अन्य लोग उन्हें बचाने पहुंचे, तो हमलावरों ने उन पर […]

You May Like