
सीधी 1 नवम्बर। सीधी का मानस भवन आज देशभक्ति, गर्व और उत्सव के रंगों से सराबोर हो उठा, जब पूरे उल्लास के साथ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रगान की गूंज से पूरा परिसर गूंज उठा – जय मध्यप्रदेश, जय भारत के नारे वातावरण में जोश भर रहे थे।
कार्यक्रम में विधायक धौंहनी कुंवर सिंह टेकाम, सिहावल विश्वामित्र पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, जनपद अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार, देव कुमार सिंह चौहान, पार्षद आनंद परियानी, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शुक्ला सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, समाजसेवी और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, सीईओ जिला पंचायत शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर बी.पी.पाण्डेय, एएसपी अरविंद श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, एसडीएम गोपद बनास राकेश शुक्ला सहित प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमा प्रदान की। इस अवसर पर सांसद डॉ.मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह हमारी पहचान और आत्मगौरव का प्रतीक है। कभी बीमारू कहे जाने वाला हमारा प्रदेश आज देश के अग्रणी और विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश, बुनियादी ढांचे और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संभाग और जिला स्तर पर इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन इसी दिशा में एक बड़ा कदम है जिसके सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगे हैं। सांसद ने सरदार बल्लभभाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के शिल्पी सरदार पटेल के आदर्शों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि आइए, हम सब मिलकर विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाएं और अपने प्रदेश के गौरव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। कार्यक्रम के सांस्कृतिक आयामों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गणेश विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक परिधान में राई नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। सांदीपनि विद्यालय सीधी के विद्यार्थियों ने एकता और विकास पर आधारित समूह नृत्य से तालियों की गडग़ड़ाहट बटोरी। वहीं उत्कृष्ट विद्यालय क्र.1 के विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश की लोकसंस्कृति पर आधारित आकर्षक नृत्य प्रस्तुत की। तालियों की गूंज और जय मध्यप्रदेश के जयघोष ने पूरा मानस भवन उत्सवमय बना दिया।
००
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की झलक प्रदर्शनी मे
कार्यक्रम स्थल पर लगी प्रदर्शनी में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, ग्रामीण आजीविका मिशन, वन विभाग, कृषि विभाग, और एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत पंजा दरी, कालीन तथा स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। अतिथियों ने सभी स्टॉलों का अवलोकन कर शिल्पकारों और लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया। यह प्रदर्शनी आत्मनिर्भर और स्वावलंबी म.प्र. की सजीव झलक बनी।
००
सफलता की मिशालें- प्रेरक अनुभवों से भरा मंच
समारोह में शासन की योजनाओं से लाभान्वित नागरिकों ने अपने अनुभव साझा किए। लखपति दीदी राजकली साकेत और पूजा रजक ने आजीविका मिशन से मिली सफलता की प्रेरक कहानी सुनाई, जिसने सभी को आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित किया। हिमांशु सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से अपने उद्योग की सफलता का अनुभव साझा किया और युवाओं को उद्यमिता अपनाने का संदेश दिया।
०००००००००००००
