नयापुरा में अवैध सागौन की लकड़ी और औजार जब्त, आरोपी पर मामला दर्ज

इटारसी। सामान्य वनमंडल नर्मदापुरम के तहत वन विभाग की टीम ने सुखतवा वन परिक्षेत्र के ग्राम नयापुरा में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संग्रहित सागौन की लकड़ी और उपकरण जब्त किए हैं। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई।

डीएफओ मयंक गुर्जर के दिशा-निर्देशन और एसडीओ मानसिंह मरावी के मार्गदर्शन में सुखतवा वन परिक्षेत्र अधिकारी नीरज शर्मा और उनकी टीम ने ग्राम नयापुरा में दबिश दी।

खंडेलवाल के घर से मिली सागौन

वन विभाग की टीम ने आरोपी विनोद खंडेलवाल के घर से तलाशी के दौरान अवैध सागौन काष्ट चिरान/पटिया के 24 नग और लकड़ी काटने में प्रयुक्त होने वाले औजार जब्त किए। जब्त की गई लकड़ी की कीमत का आकलन किया जा रहा है।

रेंजर नीरज शर्मा ने बताया कि यह लकड़ी अवैध रूप से संग्रहित की गई थी। आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 की धारा 2, 5, 15 और 16 के तहत विधिवत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के माध्यम से वन विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध वनोपज के व्यापार और संग्रहण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Next Post

बादलों का साया छटने के बाद ठँड दिखाएगी तेवर

Sat Nov 1 , 2025
जबलपुर। सक्रिय मौसम प्रणालियों ने मौसम बिगाड़ दिया है। मौसम में अचानक बदलाव आने के साथ तापमान में उतार चढ़ाव का दौर चल रहा है। शनिवार को सुबह से बादलों का डेरा था। दिनभर बादलों और सूर्यदेव के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहा। सूर्यदेव निकलने को बेताब रहे […]

You May Like