बुसान, (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के उनके समकक्ष शी जिनपिंग के बीच यहां बुसान हवाई अड्डे पर हुई बैठक में चीनी उत्पादों पर अमेरिका में आयात शुल्क 10 प्रतिशत कम करने पर सहमति बन गयी है और बदले में चीन रेअर अर्थ मेटल पर निर्यात नियंत्रण हटाने पर सहमत हो गया है।
श्री ट्रंप ने बैठक के बाद गुरुवार को संवाददाताओं को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चीनी उत्पादों पर 20 प्रतिशत फेनटेनिल शुल्क को घटाकर 10 प्रतिशत किया जायेगा। इससे कुल शुल्क 57 प्रतिशत से घटकर 47 प्रतिशत हो जायेगा।
आधिकारिक सूचना के मुताबिक फिलहाल चीनी उत्पादों पर 55 प्रतिशत शुल्क है जिसमें 20 प्रतिशत फेनटेनिल शुल्क, 25 प्रतिशत आयात शुल्क और 10 प्रतिशत ‘लिब्रेशन डे’ शुल्क है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बाद में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि श्री शी इस बात पर सहमत हुए हैं कि चीन अमेरिका से सोयाबीन, सोरगम और दूसरे कृषि उत्पाद खरीदेगा। इससे अमेरिकी किसानों को काफी लाभ होगा। साथ ही चीन अमेरिका को रेअर अर्थ मेटल और महत्वपूर्ण खनिजों आदि की आपूर्ति जारी रखने पर सहमत हो गया है। रेअर अर्थ मेटल और महत्वपूर्ण खनिज की आपूर्ति बहाल होने से अमेरिका के इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को काफी राहत मिलेगी।
चीन अमेरिका से तेल एवं गैस खरीदने पर भी सहमत हुआ है जिसके बारे में समझौतों को बाद में अंतिम रूप दिया जायेगा।
श्री ट्रंप मलेशिया जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर थे। उन्होंने अपने इस दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि चीन के साथ इस समझौते से लाखों अमेरिकियों के लिए समृद्धि और सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
