जबलपुर:कुंडम थाना अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बिलटुकरी संकुल कुंडम में पदस्थ एक महिला शिक्षिका का एक अतिथि शिक्षक की अनुपस्थिति दर्ज करना महंगा पड़ गया। शिक्षक ने महिला शिक्षिका को सूनसान इलाके में रोककर धमकाते हुए अभद्रता की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया हैं। पुलिस के मुताबिक रामप्यारी मरकाम निवासी कुंडम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे शासकीय प्राथमिक शाला बिलटुकरी संकुल कुंडम में पदस्थ होकर प्राथमिक शिक्षक कार्यरत है।
वर्तमान में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बिलटुकरी दोनों की प्रभारी है। स्कूल में उनके आलावा 5 अतिथि शिक्षक है। प्रभारी होने से वे शाला में जो शिक्षक नही आते उनकी अनुपस्थिति दर्ज कराती हैं। 9 जनवरी को अतिथि संतोष मरावी शाला में अनुपस्थित थे। जिसके कारण उनकी अनुपस्थित दर्ज की थी। अतिथि शिक्षक संतोष मरावी प्राय: स्कूल में शराब पीकर आते है एंव पहले भी अनुपस्थित रहे है जिसके कारण अतिथि शिक्षक संतोष मरावी रंजिश रखता है। जब वे ग्राम सरौली पहुँची तो उसी समय गाँव के बाहर सूनसान इलाके मे संतोष मरावी रास्ता रोका एवं नीचे उतार कर अभद्रता पर उतारू हो गया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी।