एथेंस, 30 सितंबर (वार्ता) दक्षिणी यूनान के पेलोपोनिस प्रायद्वीप में लगी भीषण जंगल की आग में दो लोगों की मौत हो गई।
यूनान पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पेलोपोनिस के डिप्टी गवर्नर अनास्तासियोस गियोलिस ने यूनान के सरकारी प्रसारक ईआरटी को बताया कि मृतक 35 और 40 साल के बीच की उम्र के थे और वह वहां के स्थानीय निवासी थे। दोनों पीड़ित ज़ाइलोकास्त्रो शहर के पास आग की लपटों से जूझ रहे अग्निशामकों की स्वयंसेवकों के रूप में सहायता कर रहे थे।
अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि प्रायद्वीप के उत्तरी भाग में एथेंस को पेट्रास बंदरगाह से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाइलोकास्त्रो और अक्राटा शहर के बीच लगभग 20 किलोमीटर तक फैले मोर्चे पर आग बुझाने के प्रयासों के दौरान एक अग्निशमन कर्मी भी घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि जंगल की आग रविवार को भड़की और ब्यूफोर्ट पैमाने पर आठ तक की तेज हवाओं के कारण क्षेत्र में आग फैल गई, जबकि लगभग 350 अग्निशामकों को तैनात किया गया था तथा नौ पानी छोड़ने वाले हेलीकॉप्टरों और विमानों की सहायता भी ली गयी थी।
उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह तक पांच गांवों के निवासियों को गांव खाली करने के लिए सतर्क कर दिया गया था और अग्निशामकों ने आग पर काबू पा लिया था।