जबलपुर: पाटन थाना क्षेत्र में लापता वृद्धा की लाश नाले में मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गया प्रसाद गोंड़ ठाकुर निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन ने सूचना दी कि प्रमोद राव निवासी गुरू मोहल्ला पाटन के महुआखेड़ा रेाड के पास स्थित खेत में बनी टपरिया मे परिवार सहित रहकर देखरेख करता है उसकी मां सिया बाई गोंड़ ठाकुर 90 वर्ष चौधरी मोहल्ला पाटन में बने स्वंय के घर में अकेली रहती थी जो 30 मई को दोपहर लगभग 12 बजे घर बिना बताये कहीं चली गयी थी जिसकी काफी तलाश करने पर नहीं मिली थी.
जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई कि शनिवार सुबह लगभग 9-30 बजे मां सिया बाई की तलाश करते समय उसके छोटे भाई की बहू प्रेमरानी एवं बड़े लडक़े की बहू सविता रानी महुआखेड़ा रेाड तरफ गयी जिन्होंने आकर उसके बताया कि तलाश करते समय महुआखेड़ा रोड़ के पास के नाले के अंदर पानी में मां सिया बाई मृत अवस्था में पड़ी मिली वह अपने परिवार के लोगों के साथ जाकर देखा मां सियाबाई पानी के अंदर मृत अवस्था में नाले में पड़ीं थी।