जमाना अच्छा रहेगा, उतरता जेठ की नवमी को वावण वैगा बिमारी फैलेगी, धर्म पर बने रहना

नवभारत न्यूज़

कुकडेश्वर। नगर के अति प्राचीन व चमत्कारी  स्थल श्री जूना खाकर देव मंदिर आमद रोड स्थित पर चैत्र सुदी एकम से घट स्थापना के साथ नवरात्रि अनुष्ठान एवं श्री विष्णु महानारायण यज्ञ का आयोजन हुआ जिसकी पूर्णाहुति के साथ ही नवरात्रि की प्रति वर्षानुसार  वाडी विसर्जन के अवसर पर सरवर किनारे जूना खाकर देव महाराज ने छ: माही भविष्यवाणी की इससे पूर्व अष्टमी को नगर में खाकर देव जी की वैवानी बैण्ड बाजो से निकल गई एवं नवमी को हवन और विष्णु महानारायण यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ ही महा आरती एवं दशमी गुरुवार को प्रात: कन्या पूजन व कन्या भोज के पश्चात खाकरदेव महाराज की दोपहर 12:00 बजे पूजा अर्चना व महा आरती के बाद ढोल ढमाको एवं निशान के साथ पाती सर्वर किनारे पहुंची जहां पर खाकर देव जी के पण्डा श्री मथुरा लाल जी बिलोदीया ने छ: माही भविष्यवाणी करते हुए बताया कि इस बार जमाना अच्छा रहेगा खूब पानी गिरेगा एवं धर्म-कर्म  नित नियम पर रहना इसी के साथ आपने बताया की वैशाख में भयंकर गर्मी गिरेगी एवं उतरता वैसाख से बीमारी फैलेगी गौ माता की सेवा करते रहना व मंदिरों पर हवन पूजा अर्चना र धर्म ध्यान करते रहने से शांति बनी रहेगी। इसी प्रकार आपने बताया कि उतरता जेठ की  नवमी को प्रथम वावण होगी इसी प्रकार दुसरी वावण 9 दिन बाद लगते आषाढ़ की तीज, पांचम को होगी एवं तीसरी वावण उतरता आषाढ़ की होगी पानी खूब गिरेगा  बीच बीच में मौसम बिगड़ता रहेगा खुब बारिश होगी एक खुट में खड़ रहेगा,पानी अच्छा आएगा मक्का की फसल अच्छी होगी आपने बताया की इस बार एक गांव में 9 कैश सर्फ दश के होंगे धर्म पर रहे ।

महंगाई खूब गिरेगी धन-धान्य के भाव अच्छे रहेंगे सावन में अच्छी बारिश के साथ ही सभी से कहा कि समय-समय पर दान पुण्य करते रहने से सबका कल्याण होगा खेड़ा देवता की पूजा समय पर करते रहे। हनुमान मंदिर पर हवन करें शांति बनी रहेगी। श्री जूना शैषा अवतार खाकर देव मंदिर पर पार्ती विसर्जन के अवसर पर नगर एवं आसपास के कई  आस्था वान सरवर किनारे एकत्रित हुए जिन्होंने 6 माही भविष्यवाणी सुनी मंदिर पर खाकर देव महाराज से आशीर्वाद लिया और अपने दुख दर्द  महाराज के सामने व्यक्त कर सुखी समृद्धी की कामना की।

Next Post

ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत

Thu Apr 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शुजालपुर, 18 अप्रैल. भोपाल से डॉ. अंबेडकर नगर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में चढऩे के दौरान अकोदिया रेलवे स्टेशन पर पर ट्रेन चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए युवक की मौत हो गई, मृतक […]

You May Like

मनोरंजन