बिजली-खंभे के पास या बिजली लाइनों के नीचे होलिका दहन न करने की अपील

भोपाल,मध्यप्रदेश में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं तथा आम नागरिकों से सुरक्षित होलिका दहन के लिये अपील की है। कंपनी ने कहा है कि बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर या फिर बिजली की ऐसी लाइनें जिसमें विद्युत प्रवाहित होती है, उनके नीचे होलिका दहन न करें। लाइनों के नीचे होलिका दहन से दुर्घटना की संभावना सदैव बनी रहती है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं से अपील की है कि होलिका का आयोजन और होलिका दहन बिजली लाइनों से कुछ हटकर अन्य स्थान पर ही करें। आग की लपटों से एल्यूमिनियम तारों एवं बिजली केबल के गलने, जलने और टूटने की संभावना सदैव रहती है। इनके टूटने या गिरने से कोई भी बड़ी अप्रत्याशित घटना घट सकती है। कंपनी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं एवं नागरिक बंधुओं से अपील है कि होलिका दहन बिजली की चालू लाइनों, उपकरणों से दूर करें और प्रसन्नता से त्यौहार मनाये।

Next Post

राजनाथ ने अमेरिकी रक्षा मंत्री के साथ बातचीत की

Mon Mar 18 , 2024
नयी दिल्ली 18 मार्च (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन के साथ टेलीफोन पर द्विपक्षीय संबंधों , क्षेत्रीय सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र में सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की। रक्षा मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि दोनों रक्षा मंत्रियों ने […]

You May Like