बिजली बिल जमा न होने का झांसा देकर ठगी
जबलपुर: मेडिकल कॉलेज में पदस्थ प्र्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेण्ट को जालसाज ने बिजली बिल जमा न होने का झांसा देकर 11 रूपए का पेमेंट ऑनलाइन करवाते हुए 33 हजार रूपए उड़ा लिए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक गौतम कुमार बेनर्जी 52 वर्ष निवासी ओम विहार प्रेमनगर ने लिखित शिकायत की कि प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेण्ट के पद पर मेडिकल कॉलेज जबलपुर में पदस्थ है।
दोपहर लगभग 1 बजे उसके मोबाइल में एक मैसेज इलेक्ट्रिक बिल जमा न होने के संबंध में आया तब उसने उक्त नम्बर पर पे किये गये बिजली बिल का मैसेज भेजा जिनके द्वारा फोन लगाकर बताया गया कि उसका बिल जमा है लेकिन पोर्टल पर दिख नहीं रहा है आपको अपने मोबाइल पर एनी डिस्क नामक एप डाउनलोड कर उसमें 11 रूपये का पेमेंट करना पड़ेगा जिससे बिल एक्टिवेट हो सके जो उसके द्वारा ऐप डाउनलोड कर उसमें 11 रूपये का पेमेंट किया गया उसके बाद उसके एकाउण्ट से 33 हजार रूपये कटा जो एक मोबाईल नम्बर पर पेमेन्ट हुआ है उसने उक्त नम्बर पर सम्पर्क किया जिनके द्वारा बोला गया कि आपका पेमेन्ट थोड़ी देर में रिटर्न हो जायेगा कुछ समय बाद फोन करने पर मोबाइल बंद आने लगा, उसके साथ मोबाइल धारक ने धोखाधड़ी कर 33 हजार रूपये अवैध तरीके से प्राप्त किया है।