पति ने चैटिंग करने से मना किया तो की आत्महत्या

इंदौर: पति पत्नी के बीच चैटिंग को लेकर हुए विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी वाट्सएप व इंट्राग्राम पर रोज करती थी चैटिंग. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज जांच शुरु की.आजाद नगर थाना प्रभारी निरज मेढ़ा ने बताया कि घटना देर रात की हैं. इरदीश नगर में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती का नाम वर्षा है, युवती की शादी आठ माह पहले ही हुई थी. वह ललितपुर की रहने वाली है. वर्षा के पति मनोहर ने अपने बताया कि वह मेडिकल की दुकान संचालित करता है आठ माह पहले ही दोनों की शादी हुई थी.

वर्षा रोजाना इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर किसी से चैटिंग करती थी, जिसके कारण हम दोनों में रोजाना कहासुनी होती थी. एक दिन मंैने उसे चैटिंग करते हुए पकड़ा था, वह किसी राजस्थान के किसी छोटू नामक युवक से चैटिंग करती थी, जो उसने विवाद के बाद डिलीट कर दी. बस इसी बात को लेकर कल भी हम दोनों में विवाद हुआ था. इसके बाद वह कमरे में चली गई थी. उसने दरवाजा बंद कर लिया. काफी देर खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला इसके बाद मेरे बड़े भाई आए और उन्होंने दरवाजा तोड़ कर देखा तो वर्षा फांसी के फंदे पर झुल रही थी. मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज जांच शुरु की.

Next Post

चोई में फंसे शकील का शव तीसरे दिन मिला

Fri Aug 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: मझगवां थाना अंतर्गत कुम्ही मोड़ बरगी नहर में तीन दिन पहले डूबे कार सवार युवक के शव को गुरूवार सुबह बरामद कर लिया गया। बताया जाता है कि शव चोई में फंस गया था जिसके चलते […]

You May Like