हर्ष उल्लास के साथ निकाली गई सांई पालकी यात्रा में सभी वर्ग के श्रद्धालु हुए शामिल

बागली :धार्मिक नगरी बागली में वर्ष भर धार्मिक आयोजन संपन्न होते हैं। वर्तमान में श्रावण माह के मध्य में सांई प्रेमियों ने गुरुवार को साइं मंदिर से पूरे नगर भ्रमण के साथ पालकी यात्रा निकाली श्रद्धालु मिंटू गुर्जर ने बताया कि यात्रा के दौरान वरिष्ठ लोगों का सम्मान भी किया गया यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चों की उपस्थिति यात्रा का वैभव बढ़ा रही थी नगर में कई स्थान साईं पालकी यात्रा का स्वागत किया गया।

सर्व धर्म समाज इस यात्रा में शामिल हुए यात्रा का समापन बाजार स्थित सांई मंदिर पर हुआ यहां पर पालकी की पूजा के साथ सांई बाबा की आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। गौर तलब हे की हर गुरुवार को सांई बाबा के श्रद्धालु महा आरती के साथ प्रसादी की व्यवस्था भी करते हैं। यात्रा के दौरान ओम महाशक्ति ग्रुप के संयोजक विपिन शिवहरे वरिष्ठ अभिभाषक प्रवीण चौधरी ,पार्षद मिंटू गुर्जर, कांग्रेस नेता दिलीप गुर्जर ,सेवानिवृत कर्मचारी भंवर परिहार, सतीश कारपेंटर ,अशोक वर्मा ,वारिस अली ,अजीज मंसूरी ,गोविंद गुप्ता, लोकेश राठोर ,चंपू बागवान सहित सर्व समाज के श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Next Post

कोलकाता में हुई घटना के विरोध में झाबुआ के चिकित्सक एक घंटे कार्य से रहे विरत

Sat Aug 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, आज निकालेगे कैंडल मार्च झाबुआ: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी मेडिकल कॉलेज में एक महिला चिकित्सक का सामूहिक बलात्कार कर नृसंश हत्या की गई, जिसको लेकर वहां के चिकित्सकों द्वारा आरोपियों […]

You May Like

मनोरंजन