कोलकाता में हुई घटना के विरोध में झाबुआ के चिकित्सक एक घंटे कार्य से रहे विरत

काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, आज निकालेगे कैंडल मार्च
झाबुआ: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी मेडिकल कॉलेज में एक महिला चिकित्सक का सामूहिक बलात्कार कर नृसंश हत्या की गई, जिसको लेकर वहां के चिकित्सकों द्वारा आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग के लिए प्रदर्शन करने पर पश्चिम बंगाल सरकार के कहने पर पुलिस एवं प्रशासन ने चिकित्सकों के साथ ही बर्बरतापूर्वक व्यवहार किया। जिसके विरोध रूवरूप इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ मप्र में भी मप्र चिकित्सा एसोसिएशन ने भी कड़ा विरोध जताया है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय में भी समस्त शासकीय एवं ट्रेनी चिकित्सकों ने 16 अगस्त की दोपहर 12 से 1 बजे तक काली पट्टी बांधकर कार्य से पृथक रहे। जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ. सावनसिंह चौहान ने बताया कि यह घटना अत्यंत ही निंदनीय है।

मेडिकल कॉलेज के अंदर एक महिला चिकित्सक के साथ गैंग रेप और उसके बाद उसकी नृसंशा हत्या करना पूरे देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिल दहलाने वाली घटना है। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप ठाकुर ने कहा कि चिकित्सक जो गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज कर पेशेंट को नया जीवनदान देते है, उन्हें भगवान का दर्जा दिया गया है, ऐसे में रात्रि में ड्यूटी के दौरान महिला चिकित्सक के साथ रेप कर उसकी इस तरह हत्या करना सामाजिक दृष्टि से अत्यंत ही घिनौता कृत्य है, इसमें दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। इस दौरान सभी चिकित्सकांे ने चिकित्सालय परिसर के बाहर एकत्रित होकर ‘वी वांट जस्टिस’ अर्थात न्याय संबंधी नारे भी लगाए।
आज निकलेगे केंडल मार्च
इसी बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस नृसंश घटना के विरोध रूवरूप 17 अगस्त को पूरे देश में स्वाथ्स्य से जुड़े लोगों से एक दिवस कार्य से पृथक रहने का आव्हान किया है। वहीं जिला मुख्यालय पर मप्र चिकित्सा एसोसिएशन के आव्हान पर चिकित्सकों द्वारा शनिवार शाम 7 बजे से जिला चिकित्सालय से कैंडल मार्च निकालकर घटना पर विरोध जताया जाएगा। जिसके माध्यम से मौन रहकर महिला चिकित्सक की आत्म शांति की प्रार्थना के साथ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को भी बुलंद किया जाएगा।

Next Post

सब्जी मंडी बनी मवेशियों का आशियाना

Sat Aug 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सैकड़ों की संख्या में मवेशी सब्जी मंडी में रहे घूम रहे जबलपुर: शहर में आवारा मवेशियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई नजर आ रही है। जिसके चलते अब मुख्य बाजार में स्थित पड़ाव की सब्जी मंडी […]

You May Like