एसपी की टीम ने लाखों कीमत का पकड़ा स्कै्रप

माजन मोड़ के पास हुई कार्रवाई, कोतवाली पुलिस की बढ़ी टेंशन

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 17 अक्टूबर। जिले में अवैध कारोबारों पर एसपी निवेदिता गुप्ता के पुलिस टीम ने नाक में दम कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से कई अवैध कार्यो पर एसपी ने शिकंजा कसते हुये अवैध कारोबारियों के साथ-साथ संबंधित थानों के पुलिस का भी टेंशन बढ़ा दी है। आज कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के माजन मोड़ मुख्य मार्ग में एक स्कै्रप से लदे ट्रक को एसपी की टीम ने दबोच कर कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है।

पुलिस को जिले में संचालित कबाड़ियों की दुकानों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए थे। जहां कोतवाली पुलिस ने माजन मोड़ से ट्रक से कबाड़ का अवैध परिवहन करने वाले युवक को रंगे हाथों दबोचा। उसके पास से 6.5 टन लोहे का कबाड़ स्कै्रप बरामद करते हुए जप्त कर लिया गया। एसपी को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी भरक स्कै्रप कबाड़ कारोबारी कही बेचने ले जा रहा है। एसपी ने पुलिस टीम रवाना कर माजन मोड़ मुख्य मार्ग पर ट्रक क्रमांक एमपी 53 जेड बी1993 को रोककर चेकिंग की। जिसमें 6.5 टन लोहे का स्कै्रप लोड पाया गया। जहां चालक केशव प्रसाद द्विवेदी पिता भोला प्रसाद द्विवेदी द्वारा ट्रक में लोड स्कै्रप से संबंधित दस्तावेज मांगा गया। जहां मौके पर वह नहीं दिखा पाया। पुलिस ने ट्रक को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को ट्रक में लदा कबाड़ चोरी जैसे अपराध से जुड़े होने की आशंका है। पुलिस ने बीएनएसएस में जप्ती की कार्यवाही करतें हुए स्कै्रप के संबंध में पतासाजी में लगीं हैं। सूत्र बताते हैं कि पकड़ा गया कबाड़ माजन बगीचे से जुड़ा है। जहां चोरी का माल खपाया जा रहा था। जानकारी के लिए बता दे कि एसपी के सख्त निर्देश पर इन दिनों जांच टीम सूचना तंत्र के आधार पर अवैध कारोबार पर दबिश देकर कई थानों के पुलिस की टेंशन बढ़ गई है। एसपी का सख्त निर्देश है कि किसी भी हालत में अवैध कारोबार नही चलने दिया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से एसपी के पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई अवैध कारोबारियों एवं पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा दिया है।

Next Post

गुरू पुष्य दो दिन,धनतेरस 29,दीपावली 31 को

Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज खंडवा। कार्तिक मास के पुष्य नक्षत्र को अत्यंत शुभ लाभकारी माना गया है। इस बार दो दिन तक पुष्य नक्षत्र रहेगा। जिसमें सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग साहित साध्ययोग रहेगा। इस दिन खरीददारी […]

You May Like