
छतरपुर। सटई थाना क्षेत्र के कटारा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रामकृपाल पाल के रूप में हुई है। दो दिन पहले ही उसके 25 वर्षीय बेटे नीलेश पाल की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को बेटे की हत्या के मामले में पिता पर ही संदेह था और उससे लगातार पूछताछ की जा रही थी।
घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात की है। बताया जा रहा है कि रामकृपाल पाल ने गांव के पास अपने खेत में आम के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए सटई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
गौरतलब है कि 26 और 27 अक्टूबर की रात रामकृपाल के बेटे नीलेश की हत्या कर दी गई थी। उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किया गया था और शव सड़क किनारे फेंका गया था। शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया गया था। पिता रामकृपाल ने बेटे की हत्या का आरोप इमलिया गांव के बबलू महाराज पर लगाया था, लेकिन पुलिस जांच के दौरान शक की सुई पिता पर ही घूम गई थी।
थाना प्रभारी रूपनारायण पटेरिया ने बताया कि –
“नीलेश की हत्या के मामले में पिता रामकृपाल पर संदेह था। जांच जारी थी, इसी बीच उसने आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है, जांच जारी है।”
