
भोपाल। भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर मंगलवार को भेल दशहरा मैदान में कलचुरी कलार समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने सहभागिता कर समाजजनों को संबोधित किया।
उन्होंने भगवान सहस्त्रबाहु के आदर्शों और एकता, सेवा व सद्भाव के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री सुश्री राजो मालवीय, महापौर श्रीमती मालती राय, जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी सहित कलचुरी समाज के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा और झांकियों के माध्यम से समाज की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की गई।
