“स्वयंसिद्धा” महिलाओं को प्रोत्साहित करने पहुँचीं कलेक्टर

ग्वालियर: कलेक्टर रुचिका चौहान ने ग्वालियर शहर में स्व-सहायता समूह की 100 से अधिक महिलाओं के बीच पहुँचकर उनकी सफलता की कहानियाँ सुनीं और उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने स्वयंसिद्धा समूह की प्रमुख श्रीमती महिमा तारे एवं महिलाओं से आत्मनिर्भर बनने की यात्रा के अनुभव साझा करने को कहा। साथ ही उन्हें निरंतर प्रगति करने के लिए प्रेरित किया।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि स्वयं सहायता समूह केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह सामाजिक परिवर्तन का सशक्त आधार हैं। इन महिलाओं ने साबित किया है कि यदि अवसर और मार्गदर्शन मिले तो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी सफलता की नई ऊँचाइयाँ छू सकती हैं। कलेक्टर ने महिलाओं से कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में समूह का भी एक फेसबुक पेज तैयार किया जाए, जिस पर समूह की गतिविधियों को आमजनों के लिये प्रदर्शित की जायें।

स्वयंसिद्धा समूह की महिलाएं पहले अपने परिवार की आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रही थीं, लेकिन आज वे अपनी मेहनत से स्थानीय स्तर पर उत्पाद तैयार कर रही हैं । इन उत्पादों में अगरबत्ती, खाद्य उत्पाद, हस्तनिर्मित वस्त्र आदि। इन उत्पादों की बिक्री से न केवल उनकी आय में वृद्धि हुई है, बल्कि आत्मसम्मान और सामाजिक पहचान भी बढ़ी है।

Next Post

कैमोर में बजरंग दल नेता नीलेश रजक की गोली मारकर हत्या

Tue Oct 28 , 2025
कटनी: कैमोर में एसीसी गेस्ट हाउस के पास अज्ञात हमलावरों ने सुबह करीब 11.30 बजे बजरंग दल के पूर्व गौ सेवा प्रमुख नीलेश रजक को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमलावर गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो […]

You May Like