परीक्षा लेने जा रही शिक्षिका को बस ने रौदा, मौके पर मौत
सतना।माधवगढ़ पदमधर पार्क के पास संचालित स्कूल में पदस्थ महिला शिक्षिका को बस ने ऐसी टक्कर मारी की उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार मृतिका अनामिका सिंह पिता अजयपाल सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी विरखाम चौकी शाहपुर थाना सेमरिया हाल मुकाम उतैली थाना कोलगवां.अपनी परीक्षा डुयूटी पूरी करने स्कूल जा रही थी.मृतिका के पिता की 5 वर्ष पहले भी एक हादसे मे मौत हो गई थी जो पेशे से शिक्षक थे.पिता की मौत के बाद बेटी को अनुकम्पा नियुक्ति माधवगढ़ शा हाई सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिक के रूप में हुई थी।
मृतिका उतैली में रहने वाले मामा धीरेंद्र सिंह के साथ रह रही थी .मृतिका आज स्कूल में चल रही कक्षा 9 व 11 के चल रहे पेपर के लिए अपनी स्कूटी से स्कूल जा रहीथी तकरीबन सुबह 8,30 बजे जैसे ही रीवा रोड रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने पहुंची उसी दौरान ग्वालियर से रीवा जा रही बस ने पीछे से टककर मारने के बाद रौंदते हुए भाग खड़ा हुआ जिस्से शिक्षिका की मौत हो गई।।
घटना की जानकारी मिलते ही मामा सहित आसपास के लोग मौके में पहुंचकर बस पकड़ने तक को लेकर सड़क जाम कर दिया तकरीबन आधा घण्टे तक सड़क जाम किए रहे।घटना की जानकारी मिलते ही टीआई कोलगवां सुदीप सोनी सहित भारी पुलिस बल मौके में पहुंचकर परिजनों से बात की।।व टीआई कोलगवां द्वारा घटना की जानकारी रीवा के थानों में दी।कुछ देर में रीवा पुलिस द्वारा बस जप्त कर ली इस बात की जानकारी परिजनों को टीआई को दी तो परिजन जाम खोलने को तैयार हो गए।पुलिस द्वारा शव को जिला अस्पताल भेजकर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।।